दिल की ये सारी बात ओ शनि देव

दिल की ये सारी बात ओ शनि देव

सुनोगे तुमको तो सुनाऊंगा,
दिल की ये सारी बात,
ओ शनि देव,
सुनोगे तुमको तो सुनाऊंगा,
दिल की ये सारी बात,
ओ शनि देव।

बन के जोगी तुम,
आये नन्द गांव,
रिद्धि सिद्धि तब,
बैठ पीपल की छाव,
खुश होकर कृष्ण ने,
कोयल बन दर्शन,
धाम बना कैलाश,
कष्ट हरे भगवन,
ओ शनि देव।

श्रद्धा भक्ति से,
आये जो सिद्ध धाम,
कृपा करे सब पर,
होते पूर्ण काम,
करे सेवा कोई,
तन से जो भी,
पल में धूल जाये पाप,
ना होती देरी,
ओ शनि देव।

आया सजन दर पे,
लेकर मन की आस,
सफल करो प्रभु,
जीवन की हर सास,
जो भी दर पे आये,
वो फल पाये,
कुदृष्टि का प्रकोप,
पल में हो जाये अलोप,
ओ शनि देव।
 


1 महीने में सारा कर्ज खत्म हो जायेगा ~Sahni Dev Bhajan 2023 ~Shaniwar special bhajan

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post