हे सरस्वती तुम्हें वंदन मां

हे सरस्वती तुम्हें वंदन मां He Saraswati Tumhe Wandan Maan

हे सरस्वती तुम्हें वंदन मां,
सफल करो मेरा जीवन,
दो बल बुद्धि सुख साधन मां,
सफल करो मेरा जीवन।

हाथ में वीणा पुस्तक धारी,
कमलासन मां हंस सवारी,
धवल वस्त्र मनमोहक साजे,
ज्ञान प्रदायक हितकारी दो,
सौम्य रूप में दर्शन मां,
सफल करो मेरा जीवन।

हे सरस्वती तुम्हें वंदन मां,
सफल करो मेरा जीवन,
दो बल बुद्धि सुख साधन मां,
सफल करो मेरा जीवन।

तुम ही मांझी तुम्हीं खिवैया,
भव सागर से तार दो नैया,
शरण पड़े हम दास तुम्हारे,
कर दो आंचल की छैया,
करो दुख दुविधा का निवारण मां,
सफल करो मेरा जीवन।

हे सरस्वती तुम्हें वंदन मां,
सफल करो मेरा जीवन,
दो बल बुद्धि सुख साधन मां,
सफल करो मेरा जीवन।

घोर तिमिर ने हमको घेरा,
ज्ञान ज्योत कर हरो अंधेरा,
दूर करो मेरे सारे अवगुण,
मन आंगन में करो बसेरा,
स्वीकारो नेह निमंत्रण मां,
सफल करो मेरा जीवन।

हे सरस्वती तुम्हें वंदन मां,
सफल करो मेरा जीवन,
दो बल बुद्धि सुख साधन मां,
सफल करो मेरा जीवन।

सरस्वती माता विद्या बुद्धि और संगीत की देवी हैं। वे ज्ञान की अधिष्ठात्री हैं। उनका वाहन हंस है और वे हाथों में वीणा, पुस्तक और माला धारण करती हैं। सरस्वती माता की कृपा से व्यक्ति में बुद्धिमत्ता, कला और शिक्षा का विकास होता है। उनके श्वेत वस्त्र जो पवित्रता और सादगी का प्रतीक है। बसंत पंचमी के दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है। हम उनसे विद्या और ज्ञान प्राप्त करते हैं जिससे हमारे जीवन में सफलता और प्रकाश बना रहता है। जय सरस्वती मां की।


हे सरस्वती तुम्हें वंदन माँ | Saraswati Tumhen Vandan Maa | Saraswati Vadan | Saraswati Nata Bhajan 
Tittle : Hey Saraswati Tumhen Vandan Maa
Singer : Nirupama Dey
Lyrics : Devendra Rana
Music : Samuel Paul
Music Label : Wings Music
Next Post Previous Post