मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने

मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने

मेरे भोले बाबा देखो,
भंगिया के दीवाने,
भंगिया के दीवाने है,
भंगिया के दीवाने है,
मेरे भोले बाबा देखो,
भंगिया के दीवाने।

लड्डू पेड़ा मेवा मिश्री,
भोले जी ना खाते है,
गोरा जी से भांग देखो,
भोले जी घुटवाते है
घोट घोट के गोरा के,
हाथ में पड़ गए छाले है,
मेरे भोले बाबा देखो,
भंगिया के दीवाने।

मेरे प्यारे भोले बाबा,
देखो वरदानी है,
बाबा को जो ध्याते,
उनको होती ना परेशानी है,
पल भर में खुश हो कर भोले,
सब को उसाने वाले है,
मेरे भोले बाबा देखो,
भंगिया के दीवाने।

मेरे भोले बाबा देखो,
भंगिया के दीवाने,
भंगिया के दीवाने है,
भंगिया के दीवाने है,
मेरे भोले बाबा देखो,
भंगिया के दीवाने।
 

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post