मेरी मैया जी का डेरा है पर्वतों का घेरा है

मेरी मैया जी का डेरा है पर्वतों का घेरा है

 
पर्वतों का घेरा है Parvato Ka Ghera Lyrics

जैसे चांद तारों में,
ऐसे मेरी मैया जी का डेरा है,
मेरी मैया जी का डेरा है,
मेरी मैया जी का डेरा है,
पर्वतों का घेरा है।

छाई हरियाली है,
मैया जी के मंदिर की,
कैसी शान निराली है,
कैसी शान निराली है,
कैसी शान निराली है,
पर्वतों का घेरा है।

लंम्बी लम्बी कतारे है,
मैया जी के दर्शन को,
सारे हाथ पसारे है,
सारे हाथ पसारे है,
सारे हाथ पसारे है,
पर्वतों का घेरा है।

माँ के चरणों मे रहते है,
सारे तारे गिन गिन के,
जय माता दी कहते है,
जय माता दी कहते है,
जय माता दी कहते है,
पर्वतों का घेरा है।

ऐसी मेरी मैया है,
हर लेती दुख लखेया,
करे सुख की छैयाँ है,
करे सुख की छैयाँ है,
करे सुख की छैयाँ है,
पर्वतों का घेरा है।


Parvato Ka Ghera Hai

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने Racha Hai Shrishti Ko

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post