ऐसे मेरी मैया जी का डेरा है, मेरी मैया जी का डेरा है, मेरी मैया जी का डेरा है, पर्वतों का घेरा है।
छाई हरियाली है,
मैया जी के मंदिर की, कैसी शान निराली है, कैसी शान निराली है, कैसी शान निराली है, पर्वतों का घेरा है।
लंम्बी लम्बी कतारे है, मैया जी के दर्शन को, सारे हाथ पसारे है, सारे हाथ पसारे है, सारे हाथ पसारे है,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
पर्वतों का घेरा है।
माँ के चरणों मे रहते है, सारे तारे गिन गिन के, जय माता दी कहते है, जय माता दी कहते है, जय माता दी कहते है, पर्वतों का घेरा है।
ऐसी मेरी मैया है, हर लेती दुख लखेया,
करे सुख की छैयाँ है, करे सुख की छैयाँ है, करे सुख की छैयाँ है, पर्वतों का घेरा है।
Parvato Ka Ghera Hai
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।