गौरी के नंदा गजानन गौरी के नंदा भजन
गजानंद आनंद करो, दो सुख-संपति में शीश, दुश्मन को सज्जन करो, निवत जिमावा खीर। सदा भवानी दाहिनी, सनमुख रहत गणेश, पाँच देव रक्षा करें, ब्रह्मा, विष्णु, महेश। विघ्न हरण, मंगल करण, गणनायक गणराज, रिद्धि-सिद्धि सहित पधारजो, म्हारा पूरण करजो काज।। गौरी के नंदा गजानन, गौरी के नंदा, म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन, गौरी के नंदा।। पिता तुम्हारे शिव शंकर, मस्तक पर चंदा, माता तुम्हारी पार्वती, ध्यावे जगत बन्दा, म्हारा विघ्न हरो गणराज गजानन, गौरी के नंदा।। मूषक वाहन, दुंद दुंदाला, फरसा हाथ लेनदा, गल वैजयंती माला विराजे, चढ़े पुष्प गंधा, म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन, गौरी के नंदा।। जो नर तुमको नहीं सुमरता, उसका भाग्य मंदा, जो नर थारी करे सेवना, चले रिजक धंधा, म्हारा विघ्न हरो गणराज गजानन, गौरी के नंदा।। विघ्न हरण, मंगल करण, विद्या वर देणदा, कहता कल्लू राम भजन से, कटे पाप फंदा, म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन, गौरी के नंदा।। गौरी के नंदा गजानन, गौरी के नंदा, म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन, गौरी के नंदा।।
VIDEO
GAJANAND MAHARAJ Bhajan - 'Gauri Ke Nanda' Full Video | New Hindi Songs | Moinuddin Manchala ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।