मेरी विनती सुनो सरकार, श्याम श्याम, श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्धार, शरण तेरी आये श्याम मेरे, शरण तेरी आये श्याम मेरे।
किनारा नज़र नहीं आता है, कोई तेरे सिवा नहीं भाता है,
तुम आकर अब बचाओगे, इस भंवर के पार लगाओगे, मेरी विनती सुनो सरकार, श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्धार, शरण तेरी आये श्याम मेरे, शरण तेरी आये श्याम मेरे।
मुश्किल में तुझे पुकारा है,
New Bhajan 2023
जीने का तू ही सहारा है, तुझ बिन हम जी नहीं पाएंगे, तुझे छोड़ के हम कहा जाएंगे, मेरी विनती सुनो सरकार, श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्धार, शरण तेरी आये श्याम मेरे, शरण तेरी आये श्याम मेरे।
हमे ऐसा वर दे दो श्यामा, तुम मेरे हो कह दो श्यामा, तुझपे सब अर्पण कर जाऊ, तन मन तुझपे ही हर जाऊ, मेरी विनती सुनो सरकार, श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्धार, शरण तेरी आये श्याम मेरे, शरण तेरी आये श्याम मेरे।
शरण | श्याम भजन | Teri Sharan Jo Aaye | New Shyam Bhajan By Sonu Sharma