मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा

मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा


रामा कहूँ के रामदेव,
हीरा कहूँ के लाल,
ज्याने मिलिया रामदेव,
पल में किया न्याय।

धरती रो कागज बने,
समुद्र बने दवात,
लिखने वाली सरस्वती,
फिर भी लिखियो ना जाए।

मैं तो सब देवा ने छोड़, रामसा ने ध्यावाँ,
म्हारे मन रे वीणा पर, थारी वाणी गावा,
मैं तो सब देवा ने छोड़, रामसा ने ध्यावाँ।

ना जाऊं मैं काशी, मथुरा, ना कोई तीर्थ धाम,
रोम रोम में रम गयो, म्हारे रामदेव रो नाम,
मैं तो सारे जग ने छोड़, थारे शरणे आया,
मैं तो सब देवा ने छोड़, रामसा ने ध्यावाँ।

भक्तां पर तो भीड़ पड़ी थी, आकर लाज बचावो,
आंधलिया, पांगलिया री, प्रभु, थे तो आन निभावो,
मैं तो गावाँ घर घर गीत, ध्वजा थारी फहरावाँ,
मैं तो सब देवा ने छोड़, रामसा ने ध्यावाँ।

ना कोई ऊँचो, ना कोई नीचो, ना कोई छूआछूत,
भेदभाव सब बातें झूठी, साची मानव जात,
म्हारे मन उपजावो ज्ञान, प्रभु में तीर जावाँ,
मैं तो सब देवा ने छोड़, रामसा ने ध्यावाँ।

मैं तो सब देवा ने छोड़, रामसा ने ध्यावाँ,
म्हारे मन रे वीणा पर, थारी वाणी गावा,
मैं तो सब देवा ने छोड़, रामसा ने ध्यावाँ।


Mai To Sab Deeva Ne Choddu | Runiche Re Marg | Devotional Song | New Rajasthani Song 2018

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Singer - Aabita Patel
Album - Runiche Re Marg
Music - Sharma Brothers Balotara
Singer - Ashok Dadhiche
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post