उस पहाड़ पर आँखें मेरी जहाँ से बहती मदद

उस पहाड़ पर आँखें मेरी जहाँ से बहती मदद

उस पहाड़ पर आँखें मेरी,
जहाँ से बहती मदद सारी,
मेरा मददगार खुदायार,
ज़मीन आसमान को बनाया।

दुश्मन का डर दूर हटाकर,
रखता महफूज़ वह मेरा घर,
सच्चाई और इंसाफ से,
ले चलता है अपनी राह पर।

इस्राएल का रखवाला,
न सोएगा न ऊँघेगा,
मेरा पालनहार यहोवा,
संकट में वह संभालेगा।

हाल्लेलूयाह,
हाल्लेलूयाह,
जा पहुंचूं मैं स्वर्ग देश में,
हाल्लेलूयाह गाते सदा,
जीऊंगा मैं तुझमें खुदा।


US PAHAD PAR OFFICIAL VIDEO | UYARTHIDUM NJAN ENTE KANKAL | HINDI COVER

Next Post Previous Post