ये खाटूवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना ये लीले वाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना ये खाटूवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना।
पकड़ी है जबसे इसने कलाई, लाज पे आंच नहीं मेरे आई,
ये रखवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना, ये खाटूवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना।
रहता मेरे संग ये हर कदम पे अपनी नज़र रखता है ये हम पे ये प्रतिपाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
ये खाटूवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना।
ये मुझसे ज़्यादा, मेरे बारे में सोचे, हाथो सो खुद, मेरे आंसू ये पोंछे, ये दिलवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटूवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना।
कुंदन लगे अच्छा, मुझको खाटू, खुशिया और ग़म, बाबा संग मैं बांटू, ये बाबुल मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना, ये खाटूवाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना।
Khatuwala Mera Hai | ये खाटूवाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना | Latest Baba Shyam Bhajan by Ginny Kaur