शिव जी बनकर नर से नार भजन

शिव जी बनकर नर से नार भजन


शिव जी बनकर नर से नार
होकर सजधज कर तैयार
चल दिए गौरा के संग में लंबा सा घूँघट डार

देखने को रास लीला मदन मुरार की
बनाकर छवि वो चले देखो नर से नार की
अपना छोड़ के सब श्रृंगार पहने जेवर बड़े अपार
चलते ऐसे जैसे हो कोई नई नवेली नार
शिव जी बनकर नर से नार

महा रास में सब सखियाँ देख बतलाई हैं
कहाँ की सखी है यह जो घूँघट में आई है
मुस्काए तब कृष्ण मुरार समझ गए हैं यह त्रिपुरार
ऐसी बंसी बजाई कान्हा ने उन्हें निहार
शिव जी बनकर नर से नार

बंसी की धुन पे मगन हुए जटाधारी हैं
झूमकर वो नाचे उत्तरी सर से वो सारी है
देखके शरमाई बृजनार ऐसा हुआ है पहली बार
मोहन भी मोहित है करके उन पे जाते बलिहार
शिव जी बनकर नर से नार


2025 सावन स्पेशल शिव भजन : शिव जी बनकर नर से नार - Khushoo Radha - Shiv Bhajan 2025 | Shiv Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post