ए खुदा तू है कहां लिरिक्स
ए खुदा तू है कहां लिरिक्स
ए खुदा तू है कहां,मैं आज तुझे पुकारता हूं,
मेरे गुनाह को तू मुझे,
माफ़ कर दो येशु।
चलते चलते हम,
यूही रुक जाते हैं,
टूटा हुआ है,
मेरा होशला भी,
येशु तू ही है मेरा सहारा,
तूने हर मुश्किलों से,
मुझको बचाया,
तूने मेरी बिगडी हुई उम्मीद,
ज़िंदगी को सवार दी,
ए खुदा तू है कहां।
मैं आज तुझको ढूंढ रहा हूं,
हारा हूं मैं सारी उम्मीद,
तन्हा ज़िंदगी में डूबा हुआ हूं मैं,
येशु तू ही है मेरी हिम्मत,
और मेरी जीने की वजह है,
तू ही है मेरी जखमो का दवा,
ए खुदा तू है कहां।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा Tere Premiyon Ne Shyama
- प्रभु तू भला है Prabhu Tu Bhala Hai
- धन्यवाद के साथ Dhanywad Ke Sath
- ज़िंदा हुआ Jinda Hua Mashihi Song
- आओ चले प्रभु के पास Aao Chale Prabhu