हम तो आए लौट घरों में वहाँ कैसा होगा श्याम

हम तो आए लौट घरों में वहाँ कैसा होगा श्याम

हम तो आए लौट घरों में, वहाँ कैसा होगा श्याम,
अपने मंदिर में वो कितना तन्हा होगा श्याम,
हम तो आए लौट घरों में, वहाँ कैसा होगा श्याम।।

उसकी पीड़ा वो ही जाने, हम सब मौज में डूबे,
सोचा कभी ये हमने, तुमने कितना अकेला श्याम,
हम तो आए लौट घरों में, वहाँ कैसा होगा श्याम।।

दिन चुभता होगा उसे दिल में, रातें खटकती होंगी,
हिचकी आई तो मैं समझा, रोता होगा श्याम,
हम तो आए लौट घरों में, वहाँ कैसा होगा श्याम।।

क्या होगी उस बाप की हालत, जिसके बच्चे दूर,
सब कुछ होते हुए भी बेबस दीखता होगा श्याम,
हम तो आए लौट घरों में, वहाँ कैसा होगा श्याम।।

हम निश्चिंत हुए घर आकर, वहाँ पे धड़क क्या होगा,
जिसकी नींद उड़ी हो, तारे गिनता होगा श्याम,
हम तो आए लौट घरों में, वहाँ कैसा होगा श्याम।।



हम तो आये लौट घरों में वहां कैसा होगा श्याम | Shyam Bhajan by Akash Gupta| HD Video

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Hum To Aaye Laut Gharon Mein
Singer: Akash Gupta (9794261212)
Music: Dinesh Kumar
Writer : Pappu Bedhadak
Recording: Amresh Jha
Video: Anil Kumar
Album: Vishwas Hamara Hai - Shyam Sahara Hai
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post