जिसे तेरी कृपा का श्याम सहारा मिल गया

जिसे तेरी कृपा का श्याम सहारा मिल गया

जिसे तेरी कृपा का श्याम,
सहारा मिल गया बाबा,
उसे मझधार में भी श्याम,
उसे मझधार में भी श्याम,
किनारा मिल गया बाबा,
जिसे तेरी कृपा का श्याम,
सहारा मिल गया बाबा।

हुई जब जंग गरहा गज,
पुकारा गज ने था तुमको,
करी फिर तुमने थी कृपा,
करी फिर तुमने थी कृपा,
सहारा दे दिया गज को,
तभी गरहा से गज को भी,
छुटकारा मिल गया बाबा,
जिसे तेरी कृपा का श्याम,
सहारा मिल गया बाबा।

हुई लाचार जब द्रोपदी,
फसी जब बिच कौरव के,
पुकारी फिर वो बहन तुम्हे,
पुकारी फिर वो बहन तुम्हे,
हे बाबा श्याम रो रो के,
बचाई लाज थी तुमने,
आकर के खुद मेरे बाबा,
जिसे तेरी कृपा का श्याम,
सहारा मिल गया बाबा।

जिसे विश्वास तुम पर है,
उसे तेरा सहारा है,
कोई भी लाख करे कोशिश,
कोई भी लाख करे कोशिश,
वो जीते जी ना हारा है,
कहे शिबू हमें भी वो,
द्वारा मिल गया बाबा,
जिसें तेरी कृपा का श्याम,
सहारा मिल गया बाबा।

जिसे तेरी कृपा का श्याम,
सहारा मिल गया बाबा,
उसे मझधार में भी श्याम,
उसे मझधार में भी श्याम,
किनारा मिल गया बाबा,
जिसें तेरी कृपा का श्याम,
सहारा मिल गया बाबा।
 


जिसे तेरी कृपा का सहारा मिल गया | Khatu Shyam Bhajan 2021 | Sanjay Gulati | New Shyam Bhajan

Next Post Previous Post