चरणों में पड़ा तेरे प्रभु मुझको भुला ना देना
चरणों में पड़ा तेरे प्रभु मुझको भुला ना देना
कलयुग में नर तन पाई के,
नर मानुष जीवन जीना क्या जाने,
जो असुर गति के प्राणी हैं,
वो हरि कीर्तन में आना क्या जाने।।
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना,
थोड़ी सी दया करके,
चरणों में लगा लेना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
तेरा नाम पतित पावन,
दुनिया में सभी जाने,
तेरा नाम पतित पावन,
दुनिया में सभी जाने,
देखकर के मेरे दोषों को,
अपनी नज़रे हटा ना देना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
नदी है काल की गहरी,
धारा में बह जाता हूं,
नदी है काल की गहरी,
धारा में बह जाता हूं,
पकड़ लो बांह हमारी,
प्रभु देरी लगा ना देना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना,
थोड़ी सी दया करके,
चरणों में लगा लेना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
नर मानुष जीवन जीना क्या जाने,
जो असुर गति के प्राणी हैं,
वो हरि कीर्तन में आना क्या जाने।।
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना,
थोड़ी सी दया करके,
चरणों में लगा लेना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
तेरा नाम पतित पावन,
दुनिया में सभी जाने,
तेरा नाम पतित पावन,
दुनिया में सभी जाने,
देखकर के मेरे दोषों को,
अपनी नज़रे हटा ना देना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
नदी है काल की गहरी,
धारा में बह जाता हूं,
नदी है काल की गहरी,
धारा में बह जाता हूं,
पकड़ लो बांह हमारी,
प्रभु देरी लगा ना देना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना,
थोड़ी सी दया करके,
चरणों में लगा लेना,
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।।
बेहतरीन भजन प्रस्तुति//चरणों में पड़ा तेरे//गोलू ओझा// Charno Me Pada Tere/Best Hindi Bhajan 2019
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
