मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी लिरिक्स Araj Suno Girdhari Lyrics

मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी लिरिक्स Araj Suno Girdhari Lyrics

खींचे खींचे रे दुशासन,
मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी,
पांचो पांडव बैठे सभा में,
यह गत हुई हमारी,
दुष्ट दुशासन बेरी है,
गयो खींचे मेरी साड़ी,
आय के आय के रे,
बढ़ाओ मेरो चीर,
अरज सुनो गिरधारी,
खींचे खींचे रे दुशासन,
मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी।

बाबा भीष्म गुरु द्रोण,
और कृपा से बलशाली,
भरी सभा में सारे बैठे,
नीचे गर्दन डाली,
अब तो आओ रे बढ़ाओ,
मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी,
खींचे खींचे रे दुशासन,
मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी।

वह दिन याद करो मनमोहन,
उंगली कटी तुम्हारी,
मैंने अपने सर से मोहन,
फाड़ी आधी साड़ी,
अब तो आओ रे बढ़ाओ,
मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी,
खींचे खींचे रे दुशासन,
मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी।

राधा छोड़ी रुक्मण छोड़ी,
छोड़ी गरुड़ सवारी,
द्वारका से नंगे पैरों,
आये कृष्ण मुरारी,
आके आके रे बढ़ावा वाको,
चीर अरज सुनो गिरधारी,
खींचे खींचे रे दुशासन,
मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी।
 



खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो गिरधारी - प्यारा भजन | Khiche Khiche Re Dusashan Mera Chir

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url