बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है लिरिक्स Baba Shyam Ne Lyrics
बाबा श्याम मेरे काम,आपने संवारे है,
बाबा श्याम मेरे काम,
आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है,
मैंने ली थी ओट बाबा,
तेरे चरनन की।
खूब रख ली लाज दाता,
तुमने निर्धन की,
खूब रख ली लाज दाता,
तुमने निर्धन की,
किये एहसान इतने,
जितने सितारे हैं,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।
बाबा श्याम मेरे काम,
आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है,
भक्तों पे आंच कभी,
आने नहीं देता,
आन बान शान कभी,
जाने नहीं देता।
तेरे चरणों के दास,
कभी नहीं हारे है,
तेरे चरणों के दास,
कभी नहीं हारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है,
बाबा श्याम मेरे काम,
आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।
सुख का समुंदर भरा,
जीवन लुटिया में,
महलों जैसे ठाठ किये,
मेरी कुटिया में,
साक्षात देखे तेरी,
दया के नजारे हैं,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है,
बाबा श्याम मेरे काम,
आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।
रही बंधी बात जात,
तेरी करामात थी,
जो भी किया तुमने किया,
मेरी क्या औकात थी,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है,
बाबा श्याम मेरे काम,
आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान,
किये वारे न्यारे है।