ओ अखिया कामण गारी, सुरमा की रे किनारी, कानां सोहवे बाळी, कजरा बंसी प्यारी, हरिये चितवन हिवड़े भागी, श्याम जी, थारे सूं प्रीतड़ली लागी, श्याम जी, थारी सूरत बाबा साँवली, नैणा ने कर गई बावळी, नींदड़ली खो गई म्हार ली,
रे घूमं, घूमं, घूमं, घूमं, घूमं। थारी सूरत बाबा साँवली, नैणा ने कर गई बावळी, नींदड़ली हो गई भारडली। रे घूमं, घूमं, घूमं, घूमं, घूमं।
मैं तो मिजाजी थारे, लारे फिरां, निजरा मिलाओ म्हासूं, म्हारा सांवरा, निजरां सूं निजरा की कर ल्यो, बातड़ी, म्हारे मिलाओ निजरा, बस एक स्यात ही, थारी सूरत बाबा साँवली, नैणा ने कर गई बावळी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
नींदड़ली हो गई म्हारडली, रे घूमं, घूमं, घूमं, घूमं, घूमं।
म्हा सो दीवानो बाबा, पावोगा नहीं, हाथां लेके दीवलों, ढूंढ ल्यो कहीं, चाक राखी मत ना परखो, चाकरी, शाम सवेरे थारी बजावां हाज़िरी, थारी सूरत बाबा साँवली, नैणा ने कर गई बावळी, नींदड़ली हो गई म्हारडली, रे घूमं, घूमं, घूमं, घूमं, घूमं।
आओ बाबा जी, कदे बण पांवणा, रस्ता बिछा द्यूं थारे, पलक पावड़ा, बात मानों अब तो बाबा, म्हारली, गोलू थारी करसी चोखी, चाकरी, थारी सूरत बाबा साँवली, नैणा ने कर गई बावळी, नींदड़ली हो गई म्हारडली, रे घूमं, घूमं, घूमं, घूमं, घूमं।