अब तो सुन ले सेठ सांवरा, बाता म्हारी मान, थां बिन दुखड़ा कोण हरे, खाटू वाला श्याम, श्याम थारा दास पुकारे, दास ने मत बिसरा रे।
थारे बिना श्याम थारा, दास बिचारा है, म्हे तो सुन्या हा थे तो, हारया का सहारा है, मैं भी दर पर हार के आयो, चरण लगाल्यो श्याम, थां बिन दुखड़ा कोण हरे,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
खाटू वाला श्याम, श्याम थारा दास पुकारे, दास ने मत बिसरा रे।
गुण अवगुण सब, म्हारा स्वीकार्या है, ‘दीक्षा’ ने सांवरिया थे, कालजे लगाया है, सदा श्याम थारा गुण गाऊं, लेऊं थारो नाम, थां बिन दुखड़ा कोण हरे, खाटू वाला श्याम, श्याम थारा दास पुकारे, दास ने मत बिसरा रे।
कुण तो सुनैला कुण ने सुनाऊं, म्हारे मन की बात, थां बिन दुखड़ा कोण हरे, खाटू वाला श्याम, श्याम थारा दास पुकारे, दास ने मत बिसरा रे।
कुण तो सुणेलो | म्हारे मन की बात | Deeksha Rathore | Lyrical Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।