भर दे झोली मेरी भी शेरावाली Saroj Jangir भर दे झोली मेरी भी शेरावालीभर दे झोली मेरी भी शेरावाली,तेरे दर से ना जाऊंगा खाली,बनादे बिगड़ी मेरी भी मेहरो वाली,तेरे दर से ना जाऊंगा खाली।मै मुक्कदर का मारा हूं माता,अपने चरणों से मुझको लगा लो, दरबदर मैं भटकने लगा हूं,दम निकल जायेगा माँ बचालो,दम निकल जायेगा माँ बचालो,करदे मुखड़े पे मेरे भी लाली,तेरे दर से ना जाऊंगा खाली।मुझको मिलते है हर मोड़ पे माँ, New Bhajan 2023 दिल तोड़ने वाले इस जहाँ में,टुटके मैं बिखर सा गया हूं,आ गया हूं कहा से कहा मैं,करदे कृपा हे माँ शेरोवाली,तेरे दर से ना जाऊंगा खाली।ब्रम्हा विष्णु महादेव हारे तो, महिषासुर को मिटाती हो मैया,शहस्त्र बाहू बढे जब भी पापी,दुर्गे काली हो जाती हो मैया,कष्ट मेरे भी माँ हरने वाली,तेरे दर से ना जाऊंगा खाली। भर दे झोली मेरी शेरांवाली Bhar De Jholi Meri Sheranwali I OM TIWARI I Devi Bhajan I Full Audio Song