भोले छोड़ समाधि आ जाओ Saroj Jangir भोले छोड़ समाधि आ जाओभक्तों के कष्ट मिटते हो,दुख लेकर सुख पहुंचाते हो, मेरे भी कष्ट मिटा जाओ , भोले छोड़ समाधि आ जाओ।मेरी बीच भंवर में नैया है,तुम बिन ना कोई खिवैया है, मेरी नैया पार लगा जाओ, New Bhajan 2023 भोले छोड़ समाधि आ जाओ।तेरे चरणों में अर्जी लगाई है,तुमने कष्टों से मुक्ति दिलाई है, मेरी अर्जी पे मोहर लगा जाओ,भोले छोड़ समाधि आ जाओ। तुमने भक्तों की लाज बचाई है,मेरी बारी देर क्यों लगाई है, मेरी भी झोली भर जाओ, भोले छोड़ समाधि आ जाओ। भोले छोड़ समाधि आ जाओ, भक्तों के कष्ट मिटा जाओ#shivbhajan #sawanspecial