जिस घर में मैया का सुमिरन होता लिरिक्स Jis Ghar Me Maiya Ka Sumiran Lyrics

जिस घर में मैया का सुमिरन होता लिरिक्स Jis Ghar Me Maiya Ka Sumiran Lyrics

जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता,
माँ का पावन नाम बड़ा,
मन भावन होता,
जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

जिसको माँ की दया मिले,
उसकी तो चांदी चांदी है,
अपने भक्त के घर में माँ ने,
सुख की झड़ी लगा दी है,
ख़ुशियों से भर पूर,
आंगन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

जोत नूरानी मैया की,
सारे ही कष्ट मिटाती है,
ममता की शीतल छैया में,
मन बगिया खिल जाती है,
मोर बनके नाच रहा,
तन मन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

सारे जग को पालती ये,
अम्बे मात भवानी है,
आठों पहर चरण सेवा में,
रहता ये चोखानी है,
बड़ भागी वो,
जिसे दर्शन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।

जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता,
माँ का पावन नाम बड़ा,
मन भावन होता,
जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,
उस घर में हर पल,
आनंद होता।
 
आपने लोकप्रिय भजन " जिस घर में मैया का सुमिरन होता | Jis Ghar Mein Maiya Ka | Mata Ke Bhajan | Mata Rani Ke Bhajan | " के लिरिक्स/बोल इस लेख में देखे हैं, ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट (Lyricspandits) पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध भजन Bhajan भजन के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक  और लेखक के विषय में जानकारी को निचे दिया गया है। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आया होगा।

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url