बिगड़ी किस्मत को जगा दे लिरिक्स

बिगड़ी किस्मत को जगा दे लिरिक्स Bigadi Kismat Ko Jaga

बिगड़ी किस्मत को जगा दे,
ऐसा मेरा श्याम है,
रोते को पल में हंसादे,
ऐसा मेरा श्याम है।

किस पे कब हो जाये खुश,
ये जानता कोई नही,
फुल पतझड़ में खिलादे,
ऐसा मेरा श्याम है,
रोते को पल में हंसादे,
ऐसा मेरा श्याम है।

रास्ता मुश्किल हो,
फिर भी गिरने देता कभी,
राह पर चलना सिखा दे,
ऐसा मेरा श्याम है,
रोते को पल में हंसादे,
ऐसा मेरा श्याम है।

अपनों से मिलता कुंदन,
भाव इस संसार में,
घाव पे मरहम लगा दे,
ऐसा मेरा श्याम है,
रोते को पल में हंसादे,
ऐसा मेरा श्याम है।

बिगड़ी किस्मत को जगा दे,
ऐसा मेरा श्याम है,
रोते को पल में हंसादे,
ऐसा मेरा श्याम है।
 


एकादशी स्पेशल ! बिगड़ी किस्मत को बना दे - 2019 Popular Shyam Bhajan - Bigdi Qismat Ko Bana De

Next Post Previous Post