मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है Meri Bigadi Banane Wala Lyrics

मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम।

तेरे सिवा श्याम मैं तो,
किसी को ना जानू,
दिन और रात मैं तो,
गुण तेरे गाऊ,
मुझे अपना समझने वाला,
मुझे गले से लगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम।

तेरी दया से मेरा,
चलता गुजारा,
जब भी दुखो ने घेरा,
तुमको पुकारा,
मेरे दुखड़े मिटाने वाला,
आनंद बरसाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम।

अब तक निभाया है तो,
आगे भी निभाना,
बिच मझधार में,
तू छोड़ मत जाना,
मेरी नैया चलाने वाला,
रामा का तू ही रखवाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम।


मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है | श्याम भजन | Meri Bigdi Banane Wala Bhajan | Video

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post