दुनिया का डेरा छोड़कर एक दिन
दुनिया का डेरा,
छोड़कर एक दिन,
पहुंचूंगा मैं अनंत घर,
गाऊंगा खुशी से वहाँ जयगान,
क्लेशों पर जयवंत होकर।
दुनिया के सुख न चाहूं,
दौलत इज्ज़त न चाहूँ,
चलना मुझे है,
यीशु के कदमों पर,
सर्वस्व करता तुझे अर्पण,
जग के विधाता प्रभूवर।
नफरत से मेरे अपने,
मुझसे अपना मुँह मोड़े,
ठुकरा के मुझको गैरों की तरह,
अपने प्रभु की बाहों में,
जल्द ही रहूँगा मैं हर पल।
धरती और सारी सृष्टि,
निश्चय उस दिन बदलेगी,
होगा प्रभु से जब मेरा मिलन,
जाऊंगा पंछी के समान उड़कर,
होगा महिमा में रूपांतर।
Duniya ka dera I Hindi Christian Song I Mahima Chauhan I
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics