मेरे बृज की माटी चंदन है लिरिक्स Mere Brij Ki Mati Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मेरे बृज की माटी चंदन है लिरिक्स Mere Brij Ki Mati Lyrics

मेरे बृज की माटी चंदन है,
गुणवान सभी कहते है,
ब्रज के राजा यशोदानन्दन,
गिरधारी जहाँ रहते है,
मेरे बृज की माटी चंदन है।

जिसको कहते है नंदलाला,
सारे जग का श्याम उजाला,
मन का उजला तन का काला,
मन के मंदिर में श्याम समाए,
ऐसा कोई नहीं दिल वाला,
खुला खजाने का है ताला,
सोई किस्मत खोलने वाला,
ऐसे वरदानी श्याम कहाए,
सब भक्त श्री राधा भक्ति की,
सब भक्त श्री राधा भक्ति की,
धारा में जहाँ बहते है,
मेरे बृज की माटी चंदन हैं,
गुणवान सभी कहते है,
ब्रज के राजा यशोदानन्दन,
गिरधारी जहाँ रहते है,
मेरे बृज की माटी चंदन है।

गोवर्धन परिक्रमा न्यारी,
आते दुनिया के नर नारी,
झुकाती द्वार पे दुनिया सारी,
राधे राधे के गुण गाते,
राधे श्याम के भक्त निराले,
आते दूर से आने वाले,
पाँव में पड़ जाते है छाले,
अपनी मन की मुरादों को पाते,
उतना ही सुख मिलता जितना,
उतना ही सुख मिलता जितना,
दुःख दर्द यहाँ सहते है,
मेरे बृज की माटी चंदन हैं,
गुणवान सभी कहते है,
ब्रज के राजा यशोदानन्दन,
गिरधारी जहाँ रहते है,
मेरे बृज की माटी चंदन है।

कोई पैदल पैदल जाए,
कोई दूध की धार चढ़ाए,
गिरधर गिरधर नाम को गाए,
कोई श्रद्धा सुमन ले आता,
ये गिरिराज धरण का कहना,
राधे नाम को जपते रहना,
पहना भक्ति भाव का गहना,
सोई किस्मत को चमकाता,
हेमंत बना ब्रज का वासी,
हेमंत बना ब्रज का वासी,
गा गा के यही कहते है,
मेरे बृज की माटी चंदन हैं,
गुणवान सभी कहते है,
बृज के राजा यशोदानन्दन,
गिरधारी जहाँ रहते है,
मेरे बृज की माटी चंदन है।
 



Mere Braj Ki Mati Chandan Hai || Best Krishna Bhajan 2022 || Shree Jee Music || Full HD

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url