जो में ऐसा जानती, प्रीत करे दुख होये, नगर में ढिंढोरा पीटती, प्रीत ना करीओ कोई।
इक बार तो राधा बनकर, देखो मेरे साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे, इक बार तो राधा बनकर, देखो मेरे साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे।
क्या होते हैं आंसू, क्या पीड़ा होती है, क्यूँ दर्द उठता है, क्यूँ आँखे रोती है, क्या होते हैं आंसू,
क्या पीड़ा होती है, क्यूँ दर्द उठता है, क्यूँ आँखे रोती है, इक बार आंसू तो, बहा कर देखो साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे, इक बार तो राधा बनकर, देखो मेरे साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे।
जब कोई सुनेगा ना, तेरे मन के दुखड़े, जब ताने सुन सुन कर, होंगे दिल के टुकड़े, जब कोई सुनेगा ना, तेरे मन के दुखड़े, जब ताने सुन सुन कर,
New Bhajan 2023
होंगे दिल के टुकड़े, इक बार जरा तुम, ताने सुनकर देखो साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे, इक बार तो राधा बनकर, देखो मेरे साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे।
क्या जानोगे मोहन, तुम प्रेम की भाषा, क्या होती है आशा, क्या होती निराशा, इक बार जरा तुम प्रेम, करके देखो साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे।
पनघट पे मधुबन में,
वो इन्तजार करना, कही श्याम तेरे खातिर, वो घुट घुट के मरना, पनघट पे मधुबन में, वो इन्तजार करना, कही श्याम तेरे खातिर, वो घुट घुट के मरना, इक बार किसी का, इन्तजार कर देखो साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे, इक बार तो राधा, बनकर देखो मेरे साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे।
साँसों में राधा है, धड़कन में राधा है, राधा बिना देखो, यह श्याम आधा है, दर्पण भी है राधा, दर्शन भी है राधा, कान्हा नित नित बोले, मेरा रोम रोम राधा, राधा का हर आंसू, प्रेम की पीड़ा बनकर के, कान्हा की आँखों से बहे, इक बार तो राधा, बनकर देखो मेरे साँवरिया, राधा यूं रो रो कहे।
रुला दिया इस भजन ने कृष्णा भजन Ek Baar To Radha Bankar Dekho | Krishna Bhajan 2022 | New Bhajan 2022