बाबा रुठ के मत जाना श्याम भजन
बाबा रुठ के मत जाना श्याम भजन
बाबा रूठ के मत जाना,
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना,
ना होना बेगाना,
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना।।
दरबार लगाया है,
श्रृंगार सजाया है,
तुझे दिल से बुलाया है,
बाबा छोड़ नहीं जाना।।
दुनिया से हारा हूं,
भटका बेसहारा हूं,
हारे का सहारा तू,
मुझे राह दिखा जाना।।
तूने खाटू नगरी में,
बैठक सजाया है,
दर की महिमा भारी,
मुझको भी दिखा जाना।।
कहता जग सारा है,
तू चांद से प्यारा है,
तुझसे है जग रोशन,
अंधकार मिटा जाना।।
ये ‘रमेश’ दीवाना है,
तेरा रूप सुहाना है,
मेरे दिल की धड़कन में,
बाबा आके बस जाना।।
बाबा रूठ के मत जाना,
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना,
ना होना बेगाना,
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना।।
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना,
ना होना बेगाना,
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना।।
दरबार लगाया है,
श्रृंगार सजाया है,
तुझे दिल से बुलाया है,
बाबा छोड़ नहीं जाना।।
दुनिया से हारा हूं,
भटका बेसहारा हूं,
हारे का सहारा तू,
मुझे राह दिखा जाना।।
तूने खाटू नगरी में,
बैठक सजाया है,
दर की महिमा भारी,
मुझको भी दिखा जाना।।
कहता जग सारा है,
तू चांद से प्यारा है,
तुझसे है जग रोशन,
अंधकार मिटा जाना।।
ये ‘रमेश’ दीवाना है,
तेरा रूप सुहाना है,
मेरे दिल की धड़कन में,
बाबा आके बस जाना।।
बाबा रूठ के मत जाना,
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना,
ना होना बेगाना,
मुझको है तुझसे प्यार,
बाबा भूल नहीं जाना।।
प्रार्थना दिल की। Shyam Bhajan बाबा को रिझा रही है रमेश सरावगी जी की लेखनी और अनिल लाटा जी की आवाज़।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
