हमारा वैद्य दुनिया में वो बाँके बिहारी है


Latest Bhajan Lyrics

हमारा वैद्य दुनिया में वो बाँके बिहारी है

सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है,
हमारा वैद्य दुनिया में,
वो बाँके बिहारी है।

उसी ने दर्द दे कर,
मेरा ये हाल कर डाला,
लगाया रोग अब ऐसा,
मुझे बेहाल कर डाला,
दवा देगा वही आ के,
उसी की इंतज़ारी है,
सताओ ना हमें लोगों,
हमें दिल की बीमारी है।

मेरे अपनों में है मोहन,
मेरे सपनों में हैं मोहन,
जिधर भी देखती हूँ मैं,
नज़र आते हैं मनमोहन,
उसी के नाम की देखो,
चढ़ी मुझको खुमारी है,
सताओ न हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।

यही गम है की अब तक,
देखने वो क्यूँ नहीं आया,
हुई क्या भूल हमसे,
श्याम ने जो मुझको बिसराया,
नहीं मारा नहीं छोड़ा,
गजब का वो शिकारी है,
सताओ ना हमे लोगों,
हमें दिल की बीमारी है।

दिखा जलवा लगा कर रोग,
जाने कहाँ गया दिलबर,
ना दिल की दिल में रह जाये,
ज़रा तो देख लो आ कर,
नब्ज एक बार तो देखो,
यही विनती हमारी है,
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।

सताओ ना हमे लोगो,
हमें दिल की बीमारी है,
हमारा वैद्य दुनिया में,
वो बाँके बिहारी है।



हमारा वैद दुनिया में वो बाँके बिहारी है !! Beautiful Bhajan Of Sadhvi Purnima Ji
Next Post Previous Post