हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह


Latest Bhajan Lyrics

हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह

हम तेरे शहर में आए हैं,
मुसाफिर की तरह,
सिर्फ़ इक बार,
मुलाक़ात का मौका दे दे।

मेरी मंजिल है कहाँ,
मेरा ठिकाना है कहाँ,
सुबह तक तुझसे बिछड़ कर,
मुझे जाना है कहाँ,
सोचने के लिए,
इक रात का मौका दे दे,
​हम तेरे शहर में आए है,
मुसाफिर की तरह,
सिर्फ़ इक बार,
मुलाक़ात का मौका दे दे।

अपनी आंखों में,
छुपा रखें हैं जुगनू मैंने,
अपनी पलकों पे,
सजा रखें हैं आंसू मैंने,
मेरी आंखों को भी,
बरसात का मौका दे दे,
​हम तेरे शहर में आए है,
मुसाफिर की तरह,
सिर्फ़ इक बार,
मुलाक़ात का मौका दे दे।

आज की रात मेरा,
दर्द ऐ मोहब्बत सुन ले,
कंप कंपाते हुए,
होठों की शिकायत सुन ले,
आज इज़हार-ऐ-खयालात,
का मौका दे दे,
​हम तेरे शहर में आए है,
मुसाफिर की तरह,
सिर्फ़ इक बार,
मुलाक़ात का मौका दे दे।

भूलना ही था तो ये,
इकरार किया ही क्यूँ था,
बेवफा तुने मुझे,
प्यार किया ही क्यूँ था,
सिर्फ़ दो चार,
सवालात का मौका दे दे,
​हम तेरे शहर में आए है,
मुसाफिर की तरह,
सिर्फ़ इक बार,
मुलाक़ात का मौका दे दे।

​हम तेरे शहर में आए हैं,
मुसाफिर की तरह,
सिर्फ़ इक बार,
मुलाक़ात का मौका दे दे।



हम तेरे शहर में आये है, मुसाफिर की तरह | पूनम दीदी | असन्ध | पानीपत | 23-03-2017 | बाँसुरी
Next Post Previous Post