तुम्ही मेरे माता पिता भोले नाथ


Latest Bhajan Lyrics

तुम्ही मेरे माता पिता भोले नाथ

तुम्ही मेरे माता पिता भोले नाथ,
सदा मेरे सर पे रहे तेरा हाथ,
तुम्ही मेरे वंदु सखा वैद्य नाथ,
सदा मेरे सर पे रहे तेरा हाथ।

है जीवन की नैया तेरे ही सहारे,
तेरे हाथ पतवार तु ही उबारे,
डूबा दो हमें या किनारे लगाओ,
ये जीवन है मझधार तुम ही बचाओ।

तुम ही हो खेवैया मेरे वैद्य नाथ,
सदा मेरे सर पे रहे तेरा हाथ।

हमे अपना सेवक हे शंभू बना लो,
खुले भाग्य मेरा चरण से लगा लो।

तेरे पाँव की धूल मस्तक लगाऊं,
मुकद्दर मैं अपना बाबा जगाऊं।

दया दृष्टि देदो तुम्ही मेरे नाथ,
सदा मेरे सर पे रहे तेरा हाथ।

क्या अच्छा बुरा है तुम्हें पता है,
तेरे पद में मस्तक हमने रखा है।

है जब तक ये जीवन रहे तेरा साथ,
सदा मेरे सर पे रहे तेरा हाथ।
 



LORD SHIV BHAJAN || Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho || नॉनस्टॉप भजन || HINDI BHAJAN
Next Post Previous Post