नर से नारी बने जब भोलेनाथ जी भजन

नर से नारी बने जब भोलेनाथ जी भजन

नर से, नारी बने, जब भोलेनाथ जी ।
रूप उनका, बनाना, गज़ब हो गया ।
चुपके चुपके से, निधिवन, महारास में ।
भोले बाबा का, जाना, गज़ब हो गया ॥

लाल साड़ी, चमकती, पहन रात में ।
और बालों की, लट को, संभाले हुए ।
माथे बिंदी, और चूड़ी, सजी हाथ में ।
नाक सोने की, नथनी को, डाले हुए ।
उल्टे पल्लू का, घूंघट, निकाले हुए ।
उसे चेहरा, छुपाना, गज़ब हो गया...
नर से, नारी बने, जब भोलेनाथ...

होंठ लाली, कमर में, है तगड़ी कसी ।
आंख कज़रारी, कारी, लगे हमनशी ।
ऐसी सूरत, सुहानी, लगे शम्भु की ।
जिसने देखी, उसी के, है मन में बसी ।
मोहिनी मूरत, मेरे दिल में, है वस गई ।
रूप शिव का, बसाना, गज़ब हो गया...
नर से, नारी बने, जब भोलेनाथ...

छोटे छोटे से, कदमों से, चलने लगे ।
आज, पड़ी डगरिया, गोकुल धाम की ।
देख मोहिनी, अदा लोग, हो गए फ़िदा ।
बल खाती, कमरिया, भोले नाथ की ।
आज, पहुंचे हैं नगरी, श्री श्याम की ।
पहुंच कर, मुस्कुराना, गज़ब हो गया...
नर से, नारी बने, जब भोलेनाथ...

हुई शुरुआत, जैसे, महाँ रास की ।
धुन मुरली की, पर भोले, थिरकने लगे ।
भूले सुध बुध, ही अपनी, भोले नाथ जी ।
फिर, सर से, है साड़ी, सरकने लगी ।
आंख, मोहन की, तब कुछ, फड़कने लगी ।
फिर वहां, पकड़े जाना, गज़ब हो गया...
नर से, नारी बने, जब भोलेनाथ...



नर से नारी बने जब भोलेनाथ जी, बहुत ही सुन्दर भजन 💯#lyricsbhajan #viralvideo #bholenath #krishna

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post