जैसे मैं मूसा के साथ साथ था लिरिक्स
जैसे मैं मूसा के साथ साथ था लिरिक्स
जैसे मैं मूसा के साथ साथ था,वैसे ही तेरे भी साथ रहूँगा,
दस्फ्दार न हूँगा मैं तुझसे,
और तुझे न कभी छोडूंगा।
यहोशु आ उठ लोग साथ ले जा,
मुल्क कनान उनको पंहुचा,
जहाँ टिकेगा तेरे पावो का तलवा,
वो जगह मैं तुझे दे दूंगा,
जैसे मैं मूसा के साथ साथ था।
हौसला रख मजबूत हो जा,
बे दिल न हो खोफ न खा,
ज़िन्दगी भर कोई,
शख्स तेरे सामने,
देर खड़ा न कभी रह सकेगा,
जैसे मैं मूसा के साथ साथ था।
मेरे कलाम से न दायें मुड़ना,
मेरे कलाम से न बाएं मुड़ना,
मोड़ जाए मुँह चाहे,
लोग ये सारे,
मैं तुझसे न मुह मोडूँगा,
जैसे मैं मूसा के साथ साथ था।
Jese Mai Musa Ke Saath Saath Tha || Agape Sisters || 2020 (Official Video)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा Tere Premiyon Ne Shyama
- प्रभु तू भला है Prabhu Tu Bhala Hai
- धन्यवाद के साथ Dhanywad Ke Sath
- ज़िंदा हुआ Jinda Hua Mashihi Song
- आओ चले प्रभु के पास Aao Chale Prabhu
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।