कान्हा मुरली की तान सुना दे भजन

कान्हा मुरली की तान सुना दे भजन

कान्हा, मुरली की तान सुना दे,
कहे तेरी राधे।।
मैं तेरे कुर्बान, सांवरे,
तू दिल, तू ही जान, सांवरे।।
कान्हा, मुरली की तान सुना दे,
कहे तेरी राधे।।

मैं तो हूं दीवानी, कान्हा, मुरली की तान पे,
वनवारी हुई हूं, कान्हा, तेरी मुस्कान पे।।
मीठा-मीठा, कान्हा, तू भी मुस्कुरा दे,
कहे तेरी राधे।।
मैं तेरे कुर्बान, सांवरे,
तू दिल, तू ही जान, सांवरे।।

ऐसा जादू डाले, तेरे कजरे की धार है,
राधा तेरे नैनों पे, दिल गई हार है।।
मुझे नैनों का ये जाम पिला दे,
कहे तेरी ये राधे।।
मैं तेरे कुर्बान, सांवरे,
तू दिल, तू ही जान, सांवरे।।


kanha murli ki taan suna de | Sapna Sufi New Bhajan Song 2019 Khatushyam Bhajan
Next Post Previous Post