झीलों पे चलने वाला, तेरा मेरा मसीहा, और ना बदलने वाला, तेरा मेरा मसीहा।
अपने हुकम से वो तो,
रुके तूफान को, रुख को बदलने वाला, तेरा मेरा मसीहा, और ना बदलने।
सूली पे जान देके, झूठे सैतान के,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
सिर को कुचलने वाला, तेरा मेरा मसीहा, और ना बदलने।
वो चाक करके सीना, कब्र और मौत का जिंदा निकलने वाला,
तेरा मेरा मसीहा, और ना बदलने।
Jheelon Pay Chalnay Wala || Agape Sisters ||
आपने लोकप्रिय स्तुति/Worship Song " Jheelon Pay Chalnay Wala || Agape Sisters || 2021 " के लिरिक्स/बोल इस लेख में देखे हैं, ऐसे ही अन्य अराधना, स्तुति वरशिप सोंग्स की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट (Lyricspandits) पर विजिट जरुर करते रहें.