ओढ़ के चुनरिया लाल
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में,
मैं नाचू तेरे अंगना में,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
पाँव में अपने बांध के घुंगरू,
आठो पहर तेरे नाम को सिमरु,
और बजाऊ खड़ताल,
मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
लाल लाल चुंदड़ी,
लाल लाल चोला,
रूप बड़ा है,
माँ का अनमोला,
शक्ति अजब कमाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
बिन तेरे मोहे कुछ ना भावे,
व्याकुल मन मेरा,
चैन ना पाए,
कर दे पूरा सवाल,
मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
भवन में तेरे दीपक जागे,
पान सुपारी चढ़े तेरे आगे,
आऊँगी दर हर साल,
मैं नाचूँ तेरे अंगना में,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैं नाचू तेरे अंगना में।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.