खुदावंद अज़ीम बादशाह मसीही सोंग
खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ,
खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ।
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ,
खुदावंद का नाम मुबारक कहो,
उसकी नजात की खुशखबरी दो।
दुनिया में उसके जलाल का,
लोगों में उसके हर काम का,
करो बयान उसके गीत गाओ,
सबसे अज़ीम वो सबसे बड़ा,
जिस आसमान बनाया,
उसके हुजूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ।
सजदा करें पाक दिल से यहां,
जिंदा कुर्बानी लायए यहां,
खुश है आसमान,
जमीन गीत गए,
जंगलों के पेड़ भी गुनगुना रहे,
क्यूंकी आज आ रहा है वो,
आज तुम जुरूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ।
खुदावंद के हुज़ूर आओ,
खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ।
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ,
खुदावंद का नाम मुबारक कहो,
उसकी नजात की खुशखबरी दो।
दुनिया में उसके जलाल का,
लोगों में उसके हर काम का,
करो बयान उसके गीत गाओ,
सबसे अज़ीम वो सबसे बड़ा,
जिस आसमान बनाया,
उसके हुजूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ।
सजदा करें पाक दिल से यहां,
जिंदा कुर्बानी लायए यहां,
खुश है आसमान,
जमीन गीत गए,
जंगलों के पेड़ भी गुनगुना रहे,
क्यूंकी आज आ रहा है वो,
आज तुम जुरूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ।
Azeem Baadshah ( Official ) | Shreya Kant
Azeem Baadshah: Psalm 96 Sung by Shreya Kant
from the album Prem Anand Shanti. Lyrics and composition- Anil Kant
Produced by Trinity Sounds Pvt Ltd
जब मन सच्चाई, श्रद्धा और प्रेम के भाव में ईश्वर के सम्मुख आता है, तो उसकी महिमा गाने का हर एक क्षण उत्सव बन जाता है। यह आह्वान पूरी दुनिया के लिए है—हर संस्कृति, हर मत, हर क्षेत्र—कि आओ, आज नया गीत गाओ और उस खुदावंद के नाम की शान को खुशी से मनाओ जो सृष्टि और जीवन का सबसे बड़ा बादशाह है। उसकी रहमत, जलाल और कर्मों की खबर संसारभर में बिखरती है; धरती से आसमान तक उसकी तारीफ सबके मन, कण-कण और प्रकृति की भाषा में गूँजती है।
यह भजन भी देखिये
