खुदावंद अज़ीम बादशाह
खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ,
खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ।
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ,
खुदावंद का नाम मुबारक कहो,
उसकी नजात की खुशखबरी दो।
दुनिया में उसके जलाल का,
लोगों में उसके हर काम का,
करो बयान उसके गीत गाओ,
सबसे अज़ीम वो सबसे बड़ा,
जिस आसमान बनाया,
उसके हुजूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ।
सजदा करें पाक दिल से यहां,
जिंदा कुर्बानी लायए यहां,
खुश है आसमान,
जमीन गीत गए,
जंगलों के पेड़ भी गुनगुना रहे,
क्यूंकी आज आ रहा है वो,
आज तुम जुरूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगो,
आज नया गीत गाओ।
Azeem Baadshah ( Official ) | Shreya Kant
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics