ए हमारे बाप तू जो आसमान पे है लिरिक्स
ए हमारे बाप तू जो आसमान पे है –(2)
तेरा नाम पाक माना जाये,
और तेरी बादशाहत आये –(2)
तेरी मर्ज़ी ज़मीं पे हो पूरी
जैसी आसमान पे है
ए हमारे ……..
हमारी रोज की रोटी हमें दे –(2)
गुनाह कर माफ़ सारे तू हमारे ए खुदा –(2)
हमने भी अपने गुनहगारों,
को अब माफ़ किया –(2)
आज़माइश में न ला –(2)
हमको बुराई से बचा
ए हमारे बाप ……..
क्योंकि बादशाहत और कुदरत और जलाल
हमेशा तेरे ही है
तेरे ही है, तेरे ही है
अमीन, अमीन
ANIL KANT- AYE HAMARE BAAP/ LORD'S PRAYER
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।