ए हमारे बाप तू जो आसमान पे है लिरिक्स
ए हमारे बाप तू जो आसमान पे है लिरिक्स
ए हमारे बाप तू जो आसमान पे है –(2)
तेरा नाम पाक माना जाये,
और तेरी बादशाहत आये –(2)
तेरी मर्ज़ी ज़मीं पे हो पूरी
जैसी आसमान पे है
ए हमारे ……..
हमारी रोज की रोटी हमें दे –(2)
गुनाह कर माफ़ सारे तू हमारे ए खुदा –(2)
हमने भी अपने गुनहगारों,
को अब माफ़ किया –(2)
आज़माइश में न ला –(2)
हमको बुराई से बचा
ए हमारे बाप ……..
क्योंकि बादशाहत और कुदरत और जलाल
हमेशा तेरे ही है
तेरे ही है, तेरे ही है
अमीन, अमीन
तेरा नाम पाक माना जाये,
और तेरी बादशाहत आये –(2)
तेरी मर्ज़ी ज़मीं पे हो पूरी
जैसी आसमान पे है
ए हमारे ……..
हमारी रोज की रोटी हमें दे –(2)
गुनाह कर माफ़ सारे तू हमारे ए खुदा –(2)
हमने भी अपने गुनहगारों,
को अब माफ़ किया –(2)
आज़माइश में न ला –(2)
हमको बुराई से बचा
ए हमारे बाप ……..
क्योंकि बादशाहत और कुदरत और जलाल
हमेशा तेरे ही है
तेरे ही है, तेरे ही है
अमीन, अमीन
ANIL KANT- AYE HAMARE BAAP/ LORD'S PRAYER
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
