कुर्बानी का पाक लहू

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Qurbani | Hindi Christian Songs | Gopal Masih Ft. Anand Masih | Worship Warriors " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

कुर्बानी का पाक लहू

सब पापों को धोता है,
येशु का बे दाग लहू,
सब दागों को धोता हैं,
हालेलुया।

कीलों से और कोड़ों से,
उसके बदन को तोड़ा है,
उसने कुर्बान होकर,
हम को खुदा से जोड़ा है,
जीवन जल है जिस ने दिया,
वो खून के आंसू रोता है,
हालेलुया।

इतने गहरे प्यार को,
कैसे तुम ठुकराओगे,
इस मोहब्बत के बादशाह को,
कैसे छोड़ के जाओगे,
रहना तुम अब पास मसीह के,
जीवन का जो सोता है।



Qurbani | Hindi Christian Songs | Gopal Masih Ft. Anand Masih | Worship Warriors
Next Post Previous Post