मेरे विनती सुनो सरकार, मेरे मोहन तू दिलदार, मैं तेरा हो जाऊ, झूठी दुनिया का हूं फ़िलहाल, झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल, मैं तेरा हो जाऊ, कुछ ऐसा कर कमाल, के मैं तेरा हो जाऊ।
दुनिया के झूठे नाते, मैं छोड़ के आया हूं, अपना ले खाटू वाले, दुनिया का सताया हूं, मेरी सुनले दिन दयाल, मेरी सुनले दिन दयाल, मैं तेरा हो जाऊ, झूठी दुनिया का हूं फ़िलहाल, मैं तेरा हो जाऊ,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sukhjeet Singh Toni Bhajan Lyrics
मैं तेरा हो जाऊ।
अपने भक्तो की सुनते, खाटू श्याम कहाते हो, हारे हुओ को तुम ही, बाबा जीत दिलाते हो, माँ यशोदा के लाल, माँ यशोदा के लाल, मैं तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हूं फ़िलहाल, मैं तेरा हो जाऊ, मैं तेरा हो जाऊ।
मेरी नैया डगमग डोले, अब जल्दी आ जाओ, पकड़ो मेरी कलाई, आकर पार लगा जाओ, मुझको तू ले संभाल, मुझको तू ले संभाल, मैं तेरा हो जाऊ, झूठी दुनिया का हूं फ़िलहाल, मैं तेरा हो जाऊ, मैं तेरा हो जाऊ।
Filhall Shyam Bhajan | Mai Tera Ho Jau | Sukhjeet Singh Toni | Latest Khatu Shyam Bhajan