सब जय मां जय मां बोलो जीभ थकती नहीं

सब जय मां जय मां बोलो जीभ थकती नहीं

 
सब जय मां जय मां बोलो जीभ थकती नहीं

कर दूँ वेहड़े पार~ विचाले रखती नहीं~
सब जय मां~ जय मां बोलो~ जीभ थकती नहीं~।।

विच पहाड़ा डेरा मां दा डेरा~ बैठी आसन ला के भगतो~
दिल करता मैं जगजानी दे पाला~ दर्शन जा के भगतो~।।
नहीं आया हाज़िरी भुलावा~ यह बात बसती नहीं~
सब जय मां~ जय मां बोलो~ जीभ थकती नहीं~।।

सुहे झोले वाली मैया~ कंजक में समाई~
खोटियों को खरा बना देती~ यह इसकी बदियाई~।।
कब बदलना है समय~ किसी को बताती नहीं~
सब जय मां~ जय मां बोलो~ जीभ थकती नहीं~।।

लाल अठोली वालिये~ तू भी चल मां के द्वारे~
मेहरवान जब होगी दाती~ लूटेगी फिर नज़ारे~।।
अमित मैया के चरणों में~ इज़्ज़त घटती नहीं~
सब जय मां~ जय मां बोलो~ जीभ थकती नहीं~।।



Kardo Bede Paar I AMIT GHUNGROO I Punjabi Devi Bhajan I New Full HD Video Song

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Punjabi Devi Bhajan: Kardo Bede Paar
Singer: Amit Ghungroo
Music Director: Dinesh Kumar
Lyricist: Lal Athouli Wala
Video Director: Baba Kamal
Artist: Amit Ghungroo
Album: Kardo Bede Paar
Music Label: T-Series
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post