मनौना धाम दुनिया में है, सारी दुनिया से न्यारा, श्री कृष्ण का अवतारी, वहां मेरा श्याम है प्यारा, मनौना धाम है प्यारा, वहां मेरा श्याम है प्यारा, मनौना धाम दुनिया में है, सारी दुनिया से न्यारा।
करम ऐसा करे बाबा, जो मुर्दों को जिला देता, नजर जिससे मिलाले वो, उसे अपना बना लेता, जाम मस्ती का पिला देता, भरे भरपूर भंडारा, मनौना धाम दुनिया में है, सारी दुनिया से न्यारा।
शीश का दानी है वो ही, सहारा वो ही हारे का, नाम है सारी दुनिया में, मौरवी के दूलारे का, मेरे घनश्याम प्यारे का, गजब दस्तूर है प्यारा, मनौना धाम है प्यारा, वहां मेरा श्याम है प्यारा, मनौना धाम दुनिया में है, सारी दुनिया से न्यारा।
जाके एक बार तो देखो, करेगा वो वारे न्यारे, सभी दुख दर्द और संकट, मिटा देगा तेरे सारे, गया जो उसके द्वारा पर, मुकद्दर उसका संवारा, मनौना धाम है प्यारा, वहां मेरा श्याम है प्यारा, मनौना धाम दुनिया में है, सारी दुनिया से न्यारा।
महंत ओमेंदर चौहान पर, श्याम की कृपा है भारी, करे उन श्याम चरणों की, गजेंदर राणा सेवादारी, स्वर में लोकेश के लहदारी, करम है श्याम का सारा, मनौना धाम दुनिया में, है सारी दुनिया में न्यारा, श्री क्रष्ण का अवतारी, वहां मेरा श्याम है प्यारा, मनौना धाम है प्यारा, वहां मेरा श्याम है प्यारा, मनौना धाम दुनिया में है, सारी दुनिया से न्यारा।
प्यारा मनोना धाम||PYARA MANONA DHAN||GAJENDRA RANA POOJA CHAUHAN||NEW BHAJAN OUT NOW 2023