मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री

मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री

मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री,
मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री,
मोहे प्रेम का रोग लगाये गयो री,
मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री।

लुट जाउंगी श्याम तेरी लटकन पे,
विक जाउंगी श्याम तेरी मटकन पे,
वो तो मधुर मधुर मुस्काये गयो री,
मोहे प्रेम का रोग लगाये गयो री,
मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री।

मर जाउंगी श्याम तोरे अधरर पे,
वारि जाउंगी श्याम तोरे नैनन पे,
वो तो तिरछी नजर चलाए गयो री,
मोहे प्रेम का रोग लगाये गयो री,
मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री।

ये तो पागल प्यारो नन्द लाला,
दीवाने पड़े जाके सब इसके ग्वाला,
जो तो सपने में बतलाये गयो री,
मोहे प्रेम का रोग लगाये गयो री,
मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री।

मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री,
मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री,
मोहे प्रेम का रोग लगाये गयो री,
मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री।
 



मेरे नैनन में श्याम समाये गयो री | Krishna bhajan 2023 | Radha Krishna bhajan | Anandpur bhajan

Next Post Previous Post