राधे राधे बोल लिरिक्स Radhey Radhey Bol Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

राधे राधे बोल लिरिक्स Radhey Radhey Bol Lyrics

पूर्णिमा के अनंत,
चन्द्रमंडलों को,
लज्जित करनेवाली,
जो उनसे भी,
अधिक शोभित है,
जिनकी कृपा कटाक्ष,
अनंत लोगो को,
पवित्र करनेवाली है,
वे शुभ दृष्टिवाली,
कृपामयी श्री राधा रानी हैं,
तो आइये,
श्री राधा रानी के नाम का,
गुन गान करें,
और उनकी कृपा प्राप्त करे।
 
राधे राधे,
राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल,
बरसाने में डोल,
के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे राधे राधे,
राधे जय श्री राधे।

राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल,
बरसाने में डोल,
के मुख से राधे राधे बोल।

श्री बरसानो धाम रंगीलो,
धाम रंगीलो ब्रजधाम रंगीलो,
राधे है अनमोल,
के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल,
बरसाने में डोल,
के मुख से राधे राधे बोल।

ब्रम्‍हा जल पर्वत मन भयो,
राधे करत कीलोल,
के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल,
बरसाने में डोल,
के मुख से राधे राधे बोल।

ब्रज की गलियाँ मोहन खेले,
मोहन खेले साँवरिया खेले,
और ग्वालन को टोल,
के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल,
बरसाने में डोल,
के मुख से राधे राधे बोल।

गहवर वन की लता पतन में,
पक्षी बोले राधे बोल,
के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल,
बरसाने में डोल,
के मुख से राधे राधे बोल।

उर ऊपर नित्य रहूँ लटका,
अपनी वनमाल का फूल बना दे,
लहरे टकराती रहे जिसमे,
उस यमुनाजी का फूल बना दे,
कर कंज सी थामती हो जिसको,
उस वृक्ष कदम्ब का मूल बना दे,
पद पंकज तेरे छुएंगे कभी,
बृजरानी हमें बृज धूल बना दे।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे।



राधे राधे बोल Radhe Radhe Bol | Radha Rani Bhajan | Bhakti Song | Radhe Radhe Bol Barsane Mein Dhol

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url