शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है


Latest Bhajan Lyrics

शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है

शेरावाली जिंदगी,
निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के,
सवाल कर देती है।

इस दुनिया की,
जान मेरी माई,
हम सब की है,
पहचान मेरी माई,
बड़ी है दयालु कोई,
इसका ना सानी है,
दानियो में दानी,
मेरी मैया महारानी है,
दुखियो को माँ,
खुशहाल कर देती है,
शेरावाली जिंदगी,
निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के,
सवाल कर देती है।

ममता का भंडार,
मेरी माई,
इस जीवन का,
सार मेरी माई,
माँ ही सरमत है,
सब की मंसूर है,
माँ ही अजमत है और,
सब की कोहिनूर है,
खुशियों से माई,
खुशहाल कर देती है,
शेरावाली जिंदगी,
निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के,
सवाल कर देती है।
 


Sherawali zindagi Nihal Kar Deti He - Riza Khan & Bali Thakare - Ajaz Khan 09425738885
Next Post Previous Post