शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है लिरिक्स Sherawali Jindagi Nihal Kar Deti Lyrics
शेरावाली जिंदगी निहाल कर देती है लिरिक्स Sherawali Jindagi Nihal Kar Deti Lyrics
शेरावाली जिंदगी,निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के,
सवाल कर देती है।
इस दुनिया की,
जान मेरी माई,
हम सब की है,
पहचान मेरी माई,
बड़ी है दयालु कोई,
इसका ना सानी है,
दानियो में दानी,
मेरी मैया महारानी है,
दुखियो को माँ,
खुशहाल कर देती है,
शेरावाली जिंदगी,
निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के,
सवाल कर देती है।
ममता का भंडार,
मेरी माई,
इस जीवन का,
सार मेरी माई,
माँ ही सरमत है,
सब की मंसूर है,
माँ ही अजमत है और,
सब की कोहिनूर है,
खुशियों से माई,
खुशहाल कर देती है,
शेरावाली जिंदगी,
निहाल कर देती है,
हल सारे दिल के,
सवाल कर देती है।