गौरी का लाला आया शंकर का प्यारा भजन
गौरी का लाला आया शंकर का प्यारा भजन
गौरी का लाला आया,
शंकर का प्यारा आया,
जयकारा गूंजे गली-गली।
मैंने गणपति का आसन सजाया,
और फूल विछाए गली-गली,
गौरी का लाला आया।
मैंने वंदन वार लगाए,
मोतियों की सजाई लड़ी-लड़ी,
गौरी का लाला आया।
गणपति के चरण पखारे,
अब गंगा बह रही गली-गली,
गौरी का लाला आया।
गणपति की ज्योत जलाई,
अब रोशन हो गई गली-गली,
गौरी का लाला आया।
मैंने लड्डू का भोग लगाया,
भंडारा हो रहा गली-गली,
गौरी का लाला आया।
गणपति का भजन कीर्तन कराया,
उनकी कृपा बरसे गली-गली,
गौरी का लाला आया।
गणपति का दर्शन पाया,
अब मंगल होए गली-गली,
गौरी का लाला आया।
शंकर का प्यारा आया,
जयकारा गूंजे गली-गली।
मैंने गणपति का आसन सजाया,
और फूल विछाए गली-गली,
गौरी का लाला आया।
मैंने वंदन वार लगाए,
मोतियों की सजाई लड़ी-लड़ी,
गौरी का लाला आया।
गणपति के चरण पखारे,
अब गंगा बह रही गली-गली,
गौरी का लाला आया।
गणपति की ज्योत जलाई,
अब रोशन हो गई गली-गली,
गौरी का लाला आया।
मैंने लड्डू का भोग लगाया,
भंडारा हो रहा गली-गली,
गौरी का लाला आया।
गणपति का भजन कीर्तन कराया,
उनकी कृपा बरसे गली-गली,
गौरी का लाला आया।
गणपति का दर्शन पाया,
अब मंगल होए गली-गली,
गौरी का लाला आया।
गणेश भजन गौरी का लाला आया जयकारा गूंजे गली गली बहुत ही सुन्दर
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
