श्याम देते हो सबको सहारा

श्याम देते हो सबको सहारा

श्याम देते हो उसको सहारा,
सच्चे मन से है जिसने पुकारा,
बाबा देते हो उसको सहारा,
श्याम देते हो सबको सहारा।

खाटूवाले श्याम,
साँचा तेरा धाम।

तेरा सहारा श्याम सच्चा सहारा,
हर कश्ती का श्याम तू ही किनारा,
तेरी चौखट पे जो कोई आया,
मिलता है तुमसे उसको सहारा,
श्याम देते हो उसको सहारा,
बाबा देते हो उसको सहारा।

तेरे नाम के गुण मैं भी गाऊं,
लेके सहरा भव से तर जाऊं,
मेरे सर पर सदा हाथ रखना,
देना बाबा हमेशा सहारा,
श्याम देते हो उसको सहारा,
बाबा देते हो उसको सहारा।

खाटूवाले श्याम,
साँचा तेरा धाम।

तेरे नाम की है रटना लगाई,
दरस दिखाने में देर क्यों लगाई,
देदो दर्शन हे शीश के दानी,
तुमसे होता है सबका गुज़ारा,
श्याम देते हो उसको सहारा,
बाबा देते हो उसको सहारा।


श्याम देते हो सबको सहारा | Shyam Dete Ho Sabko Sahara | हारे के सहारे श्याम जी का भजन | Mukesh Kumar

Next Post Previous Post