तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु लिरिक्स Tera Shukriya Karata Hu Lryics
तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु लिरिक्स Tera Shukriya Karata Hu Lryics
आसमा से आई है,कोई सौगात,
और मैं करता हूं,
जय जयकार,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करुं,
तू ही मंजिल मेरी,
जीवन का मकसद तू।
तू दूर हो या पास हो,
तू है मेरा खुदा,
तूने ही तो दिया है मुझे,
जलाल जीवन का,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करुं,
तू ही मंजिल मेरी,
जीवन का मकसद तू।
तू है सुकून मेरे दिल का,
हर सांस में बसा,
तूने सिखया है मुझको,
कलाम पे चलना,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करुं,
तू ही मंजिल मेरी,
जीवन का मकसद तू।
आसमा से आई है,
कोई सौगात,
इसी कारण से ही जीवन में,
मेरे आई है बहार,
शुक्रिया तेरा हो प्रभु।