जय जयकार, तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु, शुक्रिया तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया मैं करुं, तू ही मंजिल मेरी, जीवन का मकसद तू।
तू दूर हो या पास हो, तू है मेरा खुदा,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
तूने ही तो दिया है मुझे, जलाल जीवन का, तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु, शुक्रिया तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया मैं करुं, तू ही मंजिल मेरी, जीवन का मकसद तू।
तू है सुकून मेरे दिल का,
हर सांस में बसा, तूने सिखया है मुझको, कलाम पे चलना, तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु, शुक्रिया तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया मैं करुं, तू ही मंजिल मेरी, जीवन का मकसद तू।
आसमा से आई है, कोई सौगात, इसी कारण से ही जीवन में, मेरे आई है बहार, शुक्रिया तेरा हो प्रभु।
Tera Shukriya (Official Video) l Glorify Christ 6 l Anil Kant l Dr Amit Kamle l Mother's Day l AKIT