तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु

आसमा से आई है,
कोई सौगात,
और मैं करता हूं,
जय जयकार,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करुं,
तू ही मंजिल मेरी,
जीवन का मकसद तू।

तू दूर हो या पास हो,
तू है मेरा खुदा,
तूने ही तो दिया है मुझे,
जलाल जीवन का,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करुं,
तू ही मंजिल मेरी,
जीवन का मकसद तू।

तू है सुकून मेरे दिल का,
हर सांस में बसा,
तूने सिखया है मुझको,
कलाम पे चलना,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हूं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करुं,
तू ही मंजिल मेरी,
जीवन का मकसद तू।

आसमा से आई है,
कोई सौगात,
इसी कारण से ही जीवन में,
मेरे आई है बहार,
शुक्रिया तेरा हो प्रभु।
 


Tera Shukriya (Official Video) l Glorify Christ 6 l Anil Kant l Dr Amit Kamle l Mother's Day l AKIT
Next Post Previous Post