साँवरिया सज धज बैठा खाटू भजन
साँवरिया सज धज बैठा खाटू भजन
साँवरिया सज-धज बैठा,
खाटू राजस्थान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
श्याम का घुँघर वाला बाल,
उस पर मोर मुकुट बेमिसाल,
केसरिया बागा पहने,
बैठा देखो शान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
श्याम है तीन बाण का धारी,
ये है कलयुग का अवतारी,
जिसने शीश दिया था प्रभु को,
अपना दान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
श्याम का मेला लागे प्यारा,
गूंजे गली-गली जयकारा,
रहता ‘विकास’ हरदम,
तेरे ही गुणगान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
साँवरिया सज-धज बैठा,
खाटू राजस्थान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
खाटू राजस्थान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
श्याम का घुँघर वाला बाल,
उस पर मोर मुकुट बेमिसाल,
केसरिया बागा पहने,
बैठा देखो शान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
श्याम है तीन बाण का धारी,
ये है कलयुग का अवतारी,
जिसने शीश दिया था प्रभु को,
अपना दान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
श्याम का मेला लागे प्यारा,
गूंजे गली-गली जयकारा,
रहता ‘विकास’ हरदम,
तेरे ही गुणगान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
साँवरिया सज-धज बैठा,
खाटू राजस्थान में,
चर्चा सकल जहान में हाँ।
Sawariya Saj Dhaj Baitha || सांवरिया सज धज बैठा || Vikash Jha || Latest Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Vikash Jha ( 7980672853 )
Lyrics : Vikash Jha
Music : Shubhranil Chatterjee
Video Edit By : Vaishnavi Creations
Label : SHRI SHYAM JAGAT
Producer : Rajesh Batra ( 9811552251 )
Lyrics : Vikash Jha
Music : Shubhranil Chatterjee
Video Edit By : Vaishnavi Creations
Label : SHRI SHYAM JAGAT
Producer : Rajesh Batra ( 9811552251 )
खाटू राजस्थान में सज धज सांवरिया श्याम विराजमान हैं, जिनकी चर्चा सकल जहान में फैली हुई है। घूंघर वाले बालों पर मोर मुकुट सुशोभित है, केसरिया बागा पहने शान से बैठे हैं तथा तीन बाण धारण किए कलयुग के अवतारी हैं। प्रभु को अपना शीश दान में समर्पित करने वाले बर्बरीक के रूप में उनकी महिमा अपार है, जहां मेला प्यारा लगता है तथा गली गली जयकारा गूंजता रहता है। गुणगान में हर पल लीन रहना ही उनकी भक्ति का सार है।
खाटू श्याम बर्बरीक के शीश रूप हैं, जिन्हें श्रीकृष्ण ने कलियुग में श्याम नाम से पूजने का वरदान दिया तथा हारे का सहारा बनाया। सीकर जिले के खाटू में स्थित यह मंदिर भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करता है, जहां श्याम कुंड स्नान से पाप नष्ट होते हैं तथा फाल्गुन मेला आस्था का प्रतीक बनता है। उनकी कृपा से जीवन के सारे संकट दूर होते हैं, भक्ति में शांति मिलती है तथा समर्पण से मोक्ष प्राप्ति का द्वार खुलता है।
खाटू श्याम बर्बरीक के शीश रूप हैं, जिन्हें श्रीकृष्ण ने कलियुग में श्याम नाम से पूजने का वरदान दिया तथा हारे का सहारा बनाया। सीकर जिले के खाटू में स्थित यह मंदिर भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करता है, जहां श्याम कुंड स्नान से पाप नष्ट होते हैं तथा फाल्गुन मेला आस्था का प्रतीक बनता है। उनकी कृपा से जीवन के सारे संकट दूर होते हैं, भक्ति में शांति मिलती है तथा समर्पण से मोक्ष प्राप्ति का द्वार खुलता है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

