आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां, दिल्ली वालों की गलियां, सारे भक्तों की गलियां, आना नंद जी के लाला, दिल्ली वालों की गलियां।
देख कान्हा तेरे लिए, मुकुट मंगाया, मुकुट मंगाया, मोर पंखों से सजाया सज धज पहन दिखाना,
सारे भक्तों के अंगना, आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां।
देख कान्हा तेरे लिए, माखन बनाया, माखन बनाया, मैंने मटकी में भराया, रुच रुच भोग लगाना, सारे भक्तों के अंगना, आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां।
देख कान्हा तेरे लिए,
Naye Bhajan 2023 Lyrics
बांसुरी मंगाई, बांसुरी मंगाई, हीरे मोती से सजाई, मीठी मीठी तान सुनाना, सारे भक्तों के अंगना, आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां।
देख मैंने तेरे लिए, पायल मंगाई, पायल मंगाई, मैंने घुंघरू से सजाई, छम छम नाच दिखाना, सारे भक्तों के अंगना,
आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां।
तेरे लिए कान्हा, मैंने गोपियां बुलाई, गोपियां बुलाई, राधा रानी भी है आई, आकर रास रचाना, सारे भक्तों के अंगना, आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां।
तेरे लिए कान्हा, मैंने सारा जग छोड़ा, सारा जग छोड़ा, मैंने तुझ से नाता जोड़ा, आके दर्श दिखाना, सारे भक्तों के अंगना, आना मदन गोपाला, दिल्ली वालों की गलियां।
SSDN:-आना मदन गोपाला दिल्ली वालों की गलियां | Anandpur bhajan | Krishna bhajan 2023 | Radha Krishna