तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो, झुलाएगी पलकों के झूले में तुझको, बस एक बार माँ तुम बुला करके देखो, तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।
ज़माने से तुमको जो नही मिला है,
मिलेगा यही माँ को बतला के देखो, नही बात कोई भी टलेगी तुम्हारी, ये दावा है विनती सूना करके देखो, तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।
जिधर देखता हूँ चर्चा यही है, कोई माँ के जैसा दूजा नही है,
Naye Bhajan 2023 Lyrics
कहोगे वो तुम भी जो मैं कह रहा हूँ, भवन माँ भवानी के जाकर तो देखो, तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।
भुला करके बैठे थे हँसना सदा जो, वो फूलो के जैसे मुस्का रहे है, महकने लगेगा तुम्हारा भी जीवन,
ऐ लख्खा तू सर को झुका करके देखो, तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।
तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो, झुलाएगी पलकों के झूले में तुझको, बस एक बार माँ तुम बुला करके देखो, तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो।
लक्खा जी ने जब क़व्वाली गाया || तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी | Lakhveer Singh Lakkha Ke Bhajan