बाबा की ज्योति जिस घर जलेगी
बाबा की ज्योति जिस घर जलेगी,
उस घर की सारी मुसीबत टलेगी,
बाबा की ज्योति जिस घर जलेगी,
उस घर की सारी मुसीबत टलेगी।
श्रृंगार बाबा का होगा जहाँ पर,
बरसेगी कृपा ही कृपा वहाँ पर,
तस्वीर बाबा की जिस घर लगेगी,
उस घर की सारी मुसीबत टलेगी।
इत्तर की ख़ुशबू से महकेगा आँगन,
किलकारियों से भी चहकेगा आँगन,
जिस घर में बाबा की चर्चा चलेगी,
उस घर की सारी मुसीबत टलेगी।
जिस घर पे बाबा ने कर दी निगाहें,
बुरा चाहने वाले चाहें तो चाहें,
अशुभचिंतकों की दाल न गलेगी,
उस घर की सारी मुसीबत टलेगी।
मोहित अगर हो गये श्याम बाबा,
आसान कर देंगे हर काम बाबा,
जिस घर में भजनों की कलियाँ खिलेंगी,
उस घर की सारी मुसीबत टलेगी।
हर श्याम कीर्तन में गाया जाने वाला भजन । Baba Ki Jyoti । बाबा की ज्योति । Mohit Sai Ji(Ayodhya Wale)
Mohit Sai Bhajan Lyrics,New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi